हरियाणा में नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए रखने का फैसला भाजपा की बुधवार को पंचकूला में हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया, जिसमें पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और विधायक कृष्ण बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।
विधायक दल ने अब सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाने की योजना बनाई है। नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 11 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और NDA के अन्य सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों सहित 37 प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
शालीमार ग्राउंड में बड़े मंच की व्यवस्था की जा रही है, जो इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है। यह समारोह हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और समर्थकों की उपस्थिति की संभावना है।