Monday, 14 October 2024

जयपुर में चलती बस में लगी आग, 25 यात्रियों ने बचाई जान, कीमती सामान जलकर हुआ खाक


जयपुर में चलती बस में लगी आग, 25 यात्रियों ने बचाई जान, कीमती सामान जलकर हुआ खाक

जयपुर में रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती हुई प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। इस बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई। आग की शुरुआत उस समय हुई जब एक बाइक बस के नीचे आ गई, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं और देखते ही देखते बस में आग फैल गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि इस हादसे में उनके लाखों रुपये की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।

सांगानेर थाने पुलिस ने बताया कि अभय ट्रैवल्स की यह बस जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जा रही थी। रात करीब 10 बजे कोहिनूर सिनेमा मालपुरा गेट से बस रवाना हुई थी। 15 मिनट बाद जब बस सांगानेर के चौरड़िया पेट्रोल पंप पहुंची, तब यह हादसा हुआ। एक बाइक बस के नीचे आ गई, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं और बस में आग भड़क गई। 

पुलिस का कहना है कि आग लगते ही ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, सभी यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनका सामान बस में ही रह गया, जो आग की चपेट में आकर जल गया।

Previous
Next

Related Posts