Monday, 14 October 2024

IND vs AUS Women: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मैच में 9 रन से हार, सेमीफाइनल की उम्मीदें नेट रनरेट पर टिकीं


IND vs AUS Women: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मैच में 9 रन से हार, सेमीफाइनल की उम्मीदें नेट रनरेट पर टिकीं

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (13 अक्टूबर) को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। करो या मरो के इस मुकाबले में जीत के लिए भारत को 152 रन का लक्ष्य मिला था। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 54 रन और दीप्ति शर्मा के 29 रन के बावजूद टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे, जिसमें ग्रेस हैरिस ने 40, तालिया मैक्ग्रा और एलिसा पैरी ने 32-32 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन सदरलैंड के शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए और भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच और नेट रनरेट पर निर्भर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 4 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है, लेकिन सेमीफाइनल की राह अब नेट रनरेट (+0.322) पर टिकी है।

    Previous
    Next

    Related Posts