चुरू जिले के सालासार स्थित बालाजी मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए 5100 रुपये की पर्ची कटाई जा रही है, जिससे आम श्रद्धालुओं में असंतोष बढ़ रहा है। वीआईपी पर्ची कटवाने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि आम श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ता है। इस व्यवस्था से परेशान एक श्रद्धालु ने मंदिर प्रबंधन समिति के सामने सवाल उठाए और तर्क किया कि बिना पैसे वाले श्रद्धालु वीआईपी दर्शन से वंचित क्यों रहें।
वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य इस मामले पर आम श्रद्धालुओं से किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। आम जनता का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की भेदभावपूर्ण व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। अब जिला प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें और दर्शन व्यवस्था को पारदर्शी बनाएं।