Monday, 14 October 2024

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा ने जन्म दिया शावक, नियो नेटल केयर में हुई विशेष देखरेख


नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा ने जन्म दिया शावक, नियो नेटल केयर में हुई विशेष देखरेख

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर में शेरनी तारा ने बीती रात लगभग 1:15 बजे एक शावक को जन्म दिया। हालांकि, शेरनी तारा ने शावक की देखरेख और फीडिंग करने में रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते वन विभाग के अधिकारियों ने शावक की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसे बायोलॉजिक पार्क के नियो नेटल केयर यूनिट में शिफ्ट किया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात 3:30 बजे के करीब शावक को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल शावक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, और उसकी गहनता से मॉनिटिरिंग की जा रही है। नियो नेटल केयर यूनिट में डॉक्टर और स्टाफ पूरी तत्परता के साथ शावक की देखरेख में लगे हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावक को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts