मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी निवास पर रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सात विधानसभा उपचुनावों के उम्मीदवारों को लेकर गहन मंथन किया गया।
भाजपा कोर कमेटी बैठक में भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल की मौजूदगी में पैनल तैयार करने पर विचार किया गया। तय किया गया कि इस पैनल को अंतिम विचार और निर्णय के लिए दिल्ली भेजा जाएगा, जहां रविवार रात को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर एक और बैठक होगी।
इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सह प्रभारी विजय राहटकर, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, सांसद राजेंद्र गहलोत और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भंडारी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।