Saturday, 12 October 2024

आरपीए से दीवार फांदकर फरार हुए छह ट्रेनी एसआई, पेपर लीक मामले में नाम उजागर होने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज


आरपीए से दीवार फांदकर फरार हुए छह ट्रेनी एसआई, पेपर लीक मामले में नाम उजागर होने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज

राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए ) में शुक्रवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई जब तीन ट्रेनी एसआई दीवार फांदकर भाग गए। इसके अलावा, तीन अन्य ट्रेनी एसआई छुट्टी लेकर फरार हो गए। पेपर लीक करने वाली बीकानेर की पोरव कालेर गैंग ने इन छह ट्रेनी एसआई के नामों का खुलासा किया था। इस घटना के बाद से एसओजी टीम फरार सभी छह ट्रेनी एसआई की तलाश में छापेमारी कर रही है।

एसओजी के अनुसार, दीवार कूदकर भागने वाले ट्रेनी एसआई में 7वीं रैंक के अभय सिंह, 87वीं रैंक के भागीरथ, और 144वीं रैंक के शंकर लाल शामिल हैं। वहीं, छुट्टी लेकर फरार हुए ट्रेनी एसआई में मोनिका जाट (34वीं रैंक), गोविंदराम बिश्नोई (39वीं रैंक), और प्रियंका गोस्वामी (102वीं रैंक) शामिल हैं। एसओजी ने पेपर लीक मामले में बीकानेर की पोरव कालेर गैंग के प्रवीण कुमार बिश्नोई, दिनेश चौहान, नरेशदान और पोरव कालेर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में गैंग ने इन ट्रेनी एसआई के नामों का खुलासा किया, जिसके बाद से इनकी जांच और कड़ी कर दी गई है।

Previous
Next

Related Posts