Saturday, 12 October 2024

झुंझुनू उपचुनाव: रिटायर्ड आईएएस अशफाक हुसैन का कांग्रेस नेताओं पर बड़ा बयान, "मुसलमानों के वोट से बने नेता, वोट नहीं मिलेगा तो घर बैठना पड़ेगा"


झुंझुनू उपचुनाव: रिटायर्ड आईएएस अशफाक हुसैन का कांग्रेस नेताओं पर बड़ा बयान, "मुसलमानों के वोट से बने नेता, वोट नहीं मिलेगा तो घर बैठना पड़ेगा"

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम समाज ने कांग्रेस से अपने समुदाय के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की है। शुक्रवार को झुंझुनूं शहर के ईदगाह मैदान में आयोजित महापंचायत में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटे। इस दौरान पूर्व आईएएस अशफाक हुसैन ने कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा कांग्रेस को समर्थन देता आया है, अब पार्टी का दायित्व है कि वह इस समर्थन का सम्मान करे और समाज के व्यक्ति को टिकट दे।

उन्होंने कहा, "हमें अपने वोट की असली कीमत समझनी होगी। अगर कांग्रेस पहचान नहीं दे रही तो कब तक गुलामी करेंगे? हमें अब एकजुट होकर फैसला करना होगा और अपना रास्ता खुद तय करना होगा।" इस चेतावनी के साथ मुस्लिम समाज ने उपचुनाव में अपना समर्थन कांग्रेस की नीतियों पर आधारित रखने का संकेत दिया है।

    Previous
    Next

    Related Posts