Saturday, 12 October 2024

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 125 लीटर मिलावटी सोयाबीन तेल किया नष्ट


सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 125 लीटर मिलावटी सोयाबीन तेल किया नष्ट

सीकर में चिकित्सा विभाग की ओर से त्यौहारों पर आमजन को शुद्ध और ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान के तहत सख्त कार्रवाई जारी है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त शाहिन अली खान के निर्देशन में प्रदेश भर में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम ने शनिवार को लक्ष्मणगढ़ में छापेमारी की।

इस दौरान टीम ने विभिन्न ब्रांडों के 125 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल को जब्त किया, जो अपनी अवधि पार कर चुका था और इसे नष्ट करवा दिया गया। इस प्रकार की कार्रवाई से मिलावटखोरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि त्योहार के समय नागरिकों को स्वास्थ्यवर्धक और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।

    Previous
    Next

    Related Posts