Saturday, 14 December 2024

जावेद अख्तर ने शराब की लत पर किया खुलासा, कहा- "अगर शराब नहीं पीता, तो जिंदगी कुछ और होती"


जावेद अख्तर ने शराब की लत पर किया खुलासा, कहा- "अगर शराब नहीं पीता, तो जिंदगी कुछ और होती"

बॉलीवुड के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में अपनी जिंदगी में शराब की लत और इसके असर के बारे में खुलासा किया। चिल सेश के तीसरे एपिसोड में जावेद अख्तर ने ईमानदारी से माना कि शराब पीने की आदत ने उनकी जिंदगी में कई गलत फैसलों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि उनकी शराब पीने की आदत के कारण उन्हें अपने जीवन का लगभग 10 साल बर्बाद करना पड़ा, जो अगर सही दिशा में लगाते, तो शायद आज उनकी जिंदगी कुछ और होती।

उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा, “अगर आप शराब पीते हैं, तो इसे छोड़ दें, क्योंकि जब मैं आज अपनी जिंदगी में पीछे देखता हूं, तो मुझे लगता है कि शराब पीने के अलावा मैंने अपनी लाइफ में कोई गलती नहीं की है।”

जावेद ने पहली शादी के टूटने का जिक्र करते हुए कहा कि शराब और लापरवाह सोच के कारण ही वह अपने रिश्ते को बचा नहीं पाए। उन्होंने 1972 में हनी ईरानी से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। इसके बाद, फिल्म इंडस्ट्री में शबाना आजमी से मुलाकात के बाद उन्होंने हनी ईरानी को तलाक दे दिया और शबाना से शादी की। हालांकि, तलाक के बावजूद जावेद और हनी ने मिलकर अपने बच्चों की परवरिश की।

    Previous
    Next

    Related Posts