चूरू जिले के बीदासर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ बंधक बनाकर मारपीट, बाल काटने और दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवदयाल सिंह (पुत्र थान सिंह, निवासी बैनाथा) और राम सिंह (पुत्र पप्पू सिंह, निवासी कातर छोटी थाना साण्डवा) शामिल हैं।
एसपी जय यादव ने बताया कि 27 सितंबर को एक महिला ने बीदासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने उसे अपने घर बुलाया और बंधक बनाकर उसके बाल काट दिए। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म का प्रयास किया।
घटना के बाद बीदासर पुलिस ने एसएचओ कैलाश चंद्र के नेतृत्व में इस मामले में जांच शुरू की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शिकंजा के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार और सीओ प्रहलाद राय के सुपरविजन में एसएचओ कैलाश चंद्र द्वारा कई टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में उनके गांव, रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
पारंपरिक पुलिसिंग और आसूचना संकलन के माध्यम से अंततः पुलिस टीम ने मौजा बैनाथा से दोनों आरोपियों शिवदयाल सिंह और राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में एसएचओ कैलाश चंद्र, एएसआई रतनलाल, कांस्टेबल रुपाराम, छगनलाल और सुभाष शामिल थे।
एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।