चूरू में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार ‘शुद्ध आहार- मिलावट पर वार‘ अभियान के तहत चिकित्सा विभाग ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच तेज कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सरदारशहर में मैसर्स मामा भांजा रसगुला भंडार पर 125 किलो दूषित मिल्क केक नष्ट करवाया गया और मिठाई का नमूना लिया गया। बालाजी मावा भंडार और वीरतेजा डेयरी से भी विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट अमानक होने पर विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।