Saturday, 14 December 2024

जयपुर के राजमंदिर में लॉन्च हुआ भूलभुलैया 3 का ट्रेलर


जयपुर के राजमंदिर में लॉन्च हुआ भूलभुलैया 3 का ट्रेलर

हॉरर कॉमेडी फिल्म भूलभुलैया 3 का ट्रेलर जयपुर के ऐतिहासिक राजमंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार मौजूद रहे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि यह फिल्म खासतौर पर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के जुड़ने से और बड़ी हो गई है। ट्रेलर में फिल्म के अनोखे दृश्य में विद्या और माधुरी से कार्तिक का सामना होता है, जो यादगार रहा।

राजपाल यादव ने राजमंदिर से जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि एनएसडी के दिनों में यहां फिल्म हम आपके हैं कौन देखने के लिए टिकट नहीं मिल पाई थी, और आज इसी सिनेमा में अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा है।

विद्या बालन ने इस अवसर पर कहा कि इस फिल्म से जुड़ना उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि इससे 17 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं हैं। उन्होंने दर्शकों को दिवाली पर भूलभुलैया 3 देखने का निमंत्रण भी दिया।

भूषण कुमार ने फिल्म की मेहनत और सभी कलाकारों के योगदान को सराहते हुए कहा कि विद्या और माधुरी के साथ तृप्ति के जुड़ने से फिल्म में खास आकर्षण बढ़ा है।

अनीस बज्मी ने कहा कि भूलभुलैया 2 को पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक शानदार अनुभव साबित होगी, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब हंसाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts