प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त के तहत 9.40 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर उन्होंने देश के किसानों को विकसित भारत का बड़ा आधार बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की हर नीति और निर्णय देश के किसानों के हित में है और उनकी समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान के 70 लाख 36 हजार 501 किसानों को इस योजना के तहत कुल 1546.6 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए, जिससे राज्य के किसानों को बड़ी आर्थिक राहत मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कई कृषि और पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत भी की, जिसमें स्वदेशी बोवाइन सीमेन सेक्स्ड सोर्टिंग टेक्नोलोजी और जीनोटाइपिंग चिप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से कृषि उत्पादों के स्टोरेज, प्रोसेसिंग और प्रबंधन की क्षमता में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस अवसर पर किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए लगातार कार्य कर रही है और राज्य के विकास के लिए किसान कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2 हजार रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त प्रदान किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।