मुंबई: अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में उस अस्पताल में पहुंचीं, जहां गोविंदा को भर्ती कराया गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोविंदा की तबीयत अब बिल्कुल ठीक है। सुनीता आहूजा ने कहा, "अभी उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है... यह माता रानी और सभी की कृपा से है कि वह ठीक हो गए हैं और कुछ ही दिनों में वह अपना काम शुरू कर देंगे।"
सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा शुक्रवार को दोपहर 12-1 बजे तक अस्पताल से छुट्टी लेकर घर वापस जाएंगे। यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए राहत की बात है, जो उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।
गोविंदा के परिवार और प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी, और अब उनकी पत्नी ने उनके पूरी तरह से ठीक होने की पुष्टि की है। अभिनेता जल्द ही अपनी दिनचर्या में लौट आएंगे।
#WATCH | Mumbai: Actor and Shiv Sena leader Govinda's wife Sunita Ahuja reached Criticare Asia Hospital, where he has been admitted.
— ANI (@ANI) October 4, 2024
She says, "Right now his health is absolutely fine...It is due to the blessings of Mata Rani and everyone that he is fine and in a few days he… pic.twitter.com/oCUeXztbdW