Wednesday, 04 December 2024

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, सदस्यता अभियान की समीक्षा अब वीसी से होगी


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, सदस्यता अभियान की समीक्षा अब वीसी से होगी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित हो गया है। नड्डा पहले शनिवार को जयपुर आकर भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक करने वाले थे, लेकिन अब यह बैठक रविवार को वर्चुअल माध्यम (वीसी) से होगी।

भाजपा के प्रदेश संगठन को 15 अक्टूबर तक 1.25 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन पहले चरण के समाप्त होने तक केवल 31 लाख सदस्य ही बनाए जा सके हैं। इससे पहले, 26 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की बैठक ली थी और अभियान की धीमी गति पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद अभियान में तेजी आई थी।

अब रविवार को जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से इस सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे और अभियान को गति देने के निर्देश देंगे।

Previous
Next

Related Posts