प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अजमेर और चूरू जिलों में लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का भी उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को याद करते हुए कहा, "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के तहत देशभर में 27 लाख से अधिक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 28 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने न केवल बीमारियों के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की है, बल्कि यह महिलाओं के लिए सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन का आधार भी बना है। पीएम मोदी ने सफाईमित्रों की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से इस मिशन को सफलता मिली है और सरकार उन्हें सुरक्षित एवं गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता अब जनसेवा और जन आंदोलन बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा सामाजिक सरोकारों के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है, जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम, और स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियानों ने देश के विकास कार्यों में जनभागीदारी को नई दिशा दी है।
उल्लेखनीय है कि अमृत योजना के तहत अजमेर और चूरू में निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स से क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं का विकास होगा। अजमेर में 75.12 करोड़ रुपये की लागत से 20 एवं 40 एमएलडी क्षमता के प्लांट का निर्माण किया गया है, जबकि चूरू में 64.19 करोड़ रुपये की लागत से 1 एवं 2.5 एमएलडी क्षमता के प्लांट का निर्माण किया गया है।