भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली जिले की समीक्षा बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र चरित्र जागरूकता के लिए काम करने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाली के लोग राष्ट्रभक्ति में हमेशा आगे रहे हैं और अब उन्हें भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्र चरित्र जागरूकता की दिशा में भी कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
राठौड़ ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा का महा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर 5-5 सदस्यों की टोली बनाकर दिनभर लोगों से संपर्क करें और भाजपा की सदस्यता दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
राठौड़ ने कहा, "आज की मेहनत, कल काम आएगी। भाजपा एक ऐसा मंच है जो नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमजन से जुड़ने का बेहतरीन मौका प्रदान करता है।" उन्होंने यह भी कहा कि समाज में विकृत मानसिकता वाले लोगों की बढ़ती संख्या और समाज विरोधी ताकतों का सामना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और अधिक मजबूती देने की आवश्यकता है।
राठौड़ ने पाली जिले में हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ उपद्रवी समाज में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इन ताकतों के खिलाफ एकजुट होने और जागरूकता फैलाने की अपील की।
पाली प्रवास के दौरान राठौड़ ने बोरनडी ग्राम में एक विद्यालय लोकार्पण समारोह में भी शिरकत की और समाज के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विधायक केसाराम चौधरी, शोभा चौहान, जिलाध्यक्ष मशाराम परमार, और कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।