ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा नागर के साथ गुरुवार को सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी, सुरेश पुजारी सहित समिति सदस्यों ने मंत्री नागर व उनकी धर्मपत्नी का दुपट्टा ओढ़ाकर व बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। सेवा समिति के धर्मवीर पुजारी, हीरालाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई।
इस अवसर पर बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, कविता नागर, नायब तहसीलदार अमरसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।