Thursday, 19 September 2024

गुलाब चंद कटारिया राजनीति के गुरू, आज के राजनेताओं को कटारिया जी से सिखने की जरूरतः मदन राठौड


गुलाब चंद कटारिया राजनीति के गुरू, आज के राजनेताओं को कटारिया जी से सिखने की जरूरतः मदन राठौड

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को पाली में श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान के नए भवन और भोजन कक्ष के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में भामाशाह परिवार का सम्मान भी किया गया।

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के उत्थान के लिए किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता, और ऐसे लोग महान होते हैं जो अपनी संपत्ति को सामाजिक कल्याण में लगाते हैं। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे व्यक्ति का योगदान समाज हमेशा याद रखता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के कल्याण में भामाशाहों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने गुलाबचंद कटारिया को राजनीति का गुरु बताते हुए कहा कि आज के युवा राजनेताओं को उनसे राजनीति की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, अशोक कुमार कवाड़, केवलचंद कवाड़, और हुकमीचंद मेहता का भी सम्मान किया गया। बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग इस आयोजन में उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts