Thursday, 19 September 2024

निंबाहेड़ा जाते समय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के काफिले की तीन कारें आपस में टकराईं, किसी के नहीं आई चोट, सभी सुरक्षित


निंबाहेड़ा जाते समय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के काफिले की तीन कारें आपस में टकराईं, किसी के नहीं आई चोट, सभी सुरक्षित

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा जाते समय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के काफिले की तीन कारें आपस में टकरा गईं, जब अचानक सड़क पर मवेशी आ गए। यह हादसा चित्तौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र के मारडा गांव के पास दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हुआ। हालांकि दीया कुमारी और उनकी सुरक्षा से संबंधित कार पहले ही आगे निकल चुकी थीं और वे सुरक्षित थीं।

बेगूं थानाधिकारी रविंद्र सिंह के अनुसार, दीया कुमारी शाहपुरा जिले के बीरधोल में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा के कनेरा में आयोजित महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जा रही थीं। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

तीनों क्षतिग्रस्त कारों में सवार लोग सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बेगूं थानाधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी और नायब तहसीलदार विष्णु यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त कारों को हाईवे से हटाकर थाने में खड़ा किया गया। सभी यात्री दूसरी कारों से अपनी यात्रा जारी रखते हुए चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए।

Previous
Next

Related Posts