20 जुलाई को कपासन में दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर दिन दहाड़े हुई चोरी के मामले में कपासन थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। चोरी के माल के खरीददार व आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन के दो न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयपुर जिले के भुवाना निवासी महेन्द्र सोलंकी एवं मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनीया मुहाल निवासी निष्ठा पाण्डेय के कपासन स्थित सरकारी आवासों से 20 जुलाई को दिन दहाड़े पीछे की खिडकी एंव जाली तोड कर अज्ञात चोर अन्दर घुस कमरों का एवं आलमारियों के ताले तोडकर आलमारी में रखे आभूषण, सोने चाँदी के जेवरात व किमती घड़ियां व नगदी चुराकर ले जाने की घटना का खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने पारदी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया था। मामले में चोरी के शेष माल की बरामदगी करने एवं चोरी के माल को खरीदने वाले व आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह, उप निरीक्षक लादूलाल, एएसआई तेजमल, साईबर सैल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार व गणपत, कपासन थाने के कांस्टेबल वेदप्रकाश व राजेश द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले पूर्व में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड पर चल रहे चारो आरोपियो से चोरी के माल को खरीदने वाले मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के डोडी थाना जावर निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र दयानन्द पारदी व सिहोर जिले के प्रेमालय रोड आष्टा थाना, आष्टा निवासी 31 वर्षीय अंकित पुत्र राजेन्द्र सोनी को एवं चोरी के लिए गाडी उपलब्ध कराने वाले सिहोर जिले के गल चौराहा आष्टा निवासी 28 वर्षीय गोलू जितेन्द्र पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा को कडी मेहनत से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिनसे चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये है।
उक्त पूरी वारदात को ट्रेस करने से लेकर मुल्जिमों की गिरफतारी और माल बरामदगी करने तक साईबर सैल के कानि. रामावतार व कपासन थाने के कानि. वेदप्रकाश की विशेष भूमिका रही है।