Saturday, 15 March 2025

अवैध खनन के लिए लाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, मकान में लगाई आटा चक्की के पास गुप्त तहखाना बना छुपा रखा था विस्फोटक


अवैध खनन के लिए लाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, मकान में लगाई आटा चक्की के पास गुप्त तहखाना बना छुपा रखा था विस्फोटक

करौली में थाना सूरौठ पुलिस की टीम ने ऑपरेशन अरावली की तरह बड़ी कार्रवाई कर अवैध खनन के लिए लाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने मकान में बना रखी आटा चक्की के पास एक गुप्त तहखाना बनाकर विस्फोटक पदार्थ छुपाया हुआ था।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थाना सूरौठ क्षेत्र के आरेनी गुर्जर गांव में वन भूमि पर अवैध खनन की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शुभम शर्मा की सहायता के लिए एसएचओ सुमन कुमार सिंह मय टीम के साथ निकले। साथ में थाना नई मंडी, थाना सदर व थाना हिंडौन सिटी का जाब्ता सहित पटवारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।

एसपी उपाध्याय ने बताया कि इसी दौरान कांस्टेबल कन्हैयालाल को सूचना मिली कि आरेनी गुर्जर गांव में ही गजराज सिंह उर्फ गज्जी ने अपने घर में लगा रखी आटा चक्की के पास एक गुप्त तहखाना बना भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक छुपाया हुआ है। इस पर एसएचओ सुमन कुमार सिंह टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे।      

मकान की साइड में लगा रखी आटा चक्की के पास रखे प्लास्टिक के ड्रम को हटाकर देखा तो एक गुप्त दरवाजा मिला। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के कार्टून मिले। मौके पर मिले आरोपी गजराज सिंह उर्फ गज्जी गुर्जर (55) ने बताया कि अवैध खनन के लिए अपने बेटे राधे गुर्जर के साथ विस्फोटक वह धौलपुर से लाया था। सभी विस्फोटक पदार्थ जब्त कर पुलिस ने आरोपी गजराज सिंह को विस्फोटक अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया।

भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त

मौके से पुलिस ने 6 कार्टून राजजैल हाईपॉवर एम्यूलजन, करीब 1036 जिलेटिन की छड़, 48 पैकिट डैटोनेटर प्रत्येक पैकिट में 100 कुल 4800 डैटोनेटर, 5 कार्टून जिन पर अंग्रेजी में Gouthami Ultra Gel Cord- II Explosive Detonating Fuse Quality Blast लिखा हुआ प्रत्येक में चार बंडल लाल प्यूज वायर कुल 20 बंडल एवं 270 जिलेटिन छड़ लिक्विड फॉर्म जब्त की है।

Previous
Next

Related Posts