Monday, 03 February 2025

राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनेगा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का प्राकट्य महोत्सव, मानसरोवर के वीटी रोड ग्रांउड पर चार जुलाई को जुटेंगे देशभर के श्रद्धालु, 29 जून को जयपुर आएंगे


राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनेगा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का प्राकट्य महोत्सव, मानसरोवर के वीटी रोड ग्रांउड पर चार जुलाई को जुटेंगे देशभर के श्रद्धालु, 29 जून को जयपुर आएंगे
मंगलवार को संत प्रकाश दास महाराज, गोपाल शर्मा, डॉ. मेघेंद्र शर्मा, डॉ. अतुल गुप्ता , मुकेश भारद्वाज, डॉ.  अनिल शर्मा, एवं अन्य ने मानसरोवर सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजन के पोस्टर का विमोचन

जगद्गुरू शंकराचार्य गोवर्धन मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 82 वां प्राकट्य महोत्सव(जन्मदिन) चार जुलाई को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रुप में हजारों भक्तों के उपस्थिति में मानसरोवर में शिप्रा पथ स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर धूमधाम से मनाया जाएगा।  

राजस्थान की धरा पर पहली बार जन्मोत्सव मनाए जाने पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मंगलवार को संत प्रकाश दास महाराज, गोपाल शर्मा, डॉ. मेघेंद्र शर्मा, डॉ. अतुल गुप्ता , मुकेश भारद्वाज, डॉ.  अनिल शर्मा, एवं अन्य ने मानसरोवर सेक्टर 9 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। 

पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष  गोपाल शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 29 जून को जयपुर आएंगे।  वाहन रैली के रूप में लाया जाएगा। कृष्णा कालोनी, पत्रकार नगर रोड कृष्णा कॉलोनी स्थित माहेश्वरी समाज भवन में तीस जून से तीन जुलाई तक प्रतिदिन दर्शन गोष्ठी, नारायण पादूका पूजन, गुरु दीक्षा और विद्वान आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक और शाम 5 से 7 बजे तक दर्शन गोष्ठी का पंच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में देशभर के संत-महंत, धर्मगुरुओं और धर्म प्रेमी सम्मिलित होंगे।

चार जुलाई के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे राम गोपेश्वर महादेव मंदिर सैक्टर-73. परमहंस मार्ग, मानसरोवर से धर्मसभा स्थल तक निकाली जाने वाली कलश यात्रा के साथ होगा। आठ बजे पार्थिव शिव लिंग पूजन और अभिषेक होगा। धर्मसभा स्थल पर सुबह साढ़े दस बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा।  सभी भक्तों को बागेश्वर धाम बालाजी चित्र सहित सिद्ध हनुमान चालीसा दी जाएगी। इसके बाद 11 बजे जगद्गुरु सभी भक्तों को आशीर्वचन देंगे। 

विज्ञान भारती,राजस्थान के संगठन सचिव मेघेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 5100 महिलाऐं कलश यात्रा में रहेंगी साथ ही भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा का आयोजन पूरे साज सज्जा के साथ रहेगा जो मानसरोवर क्षेत्र में पहली बार होगा।

Previous
Next

Related Posts