Saturday, 15 March 2025

दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश जयपुर के मानसरोवर इलाके से गिरफ्तार,आंगनवाड़ी सहायिका ने छेड़छाड़ और मारपीट से आहत होकर फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या


दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश जयपुर के मानसरोवर इलाके से गिरफ्तार,आंगनवाड़ी सहायिका ने छेड़छाड़ और मारपीट से आहत होकर फांसी लगाकर  कर ली थी आत्महत्या

करौली जिले में हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना इलाके में छेड़छाड़ व मारपीट से आहत होकर आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा जयपुर के मानसरोवर इलाके में निधि विहार से फरार चल रहे दस-दस हजार रुपये के दो इनामी विक्रम सिंह जाटव पुत्र भरोसी जाटव निवासी हरि नगर थाना नई मंडी एवं सोनू उर्फ सोहन जाटव पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी होरियापाड़ा थाना मण्डरायल को गिरफ्तार कर लिया है।      

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 15 मई की सुबह 9 बजे थाना नई मंडी इलाका निवासी आंगनवाड़ी सहायिका एक युवती के साथ आरोपी विक्रम सिंह, विनोद, सोनू उर्फ सोहन व हेमेंद्र जाटव द्वारा कार्य स्थल एवं घर पर छेड़छाड़ व मारपीट की घटना की गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।इसके बाद भी आरोपी पीड़िता को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से डरा-धमका रहे थे। जिससे आहत होकर उसी शाम करीब 7:00 बजे पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता की रिपोर्ट पर चारों नामजद आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ मारपीट एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया।     

एसपी उपाध्याय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप निरीक्षक सोहन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा पूर्व में आरोपी हेमेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना के बाद से फरार चल रहे हैं शेष तीनों आरोपियों विक्रम सिंह, विनोद व सोनू उर्फ सोहन की गिरफ्तारी पर उनके कार्यालय से 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।    

शनिवार को गठित टीम द्वारा जयपुर के मानसरोवर में निधि विहार इलाके से फरार चल रहे आरोपी विक्रम सिंह जाटव व सोहन उर्फ सोनू जाटव को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल चौथे आरोपी विनोद की पुलिस तलाश कर रही है।

Previous
Next

Related Posts