Saturday, 19 April 2025

पीएम मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी का 20 मई से तीन दिवसीय राजस्थान के देव दर्शन दौरे पर


पीएम मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी का 20 मई से तीन दिवसीय राजस्थान के देव दर्शन दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी 20 मई सुबह 10:00 बजे उंझा से रवाना होकर ओम मंदिर पाली के दर्शन करने के उपरांत जयपुर के लिए रवाना होकर साय लगभग 8:00 बजे जयपुर में भोजन एवं रात्री विश्राम करेंगी। 

पीएम मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी अगले दिन सुबह 21 मई प्रातः 9 बजे श्री राधागोविंद देव जी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे तथा सिटी पैलेस और जंतर मंतर का अवलोकन भी करेंगी, यहां से रवाना होकर जल महल , नाहरगढ़ किला, जयगढ किला , आमेर महल देखकर शिला माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर खोले वाले हनुमान जी और माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत होटल लेमन ट्री अलवर के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगी। 

Previous
Next

Related Posts