आईपीएल के 24 वे मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हरा दिया। गुजरात ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की जबकि राजस्थान को उसकी पहली हार उनके घर में मिली। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए आखिरी दो ओवरों में मैच गुजरात के हक में पलट दिया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।