Friday, 20 September 2024

IPL 2024: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल, भारत में ही खेले जाएंगे सभी मुक़ाबले, 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला


IPL 2024: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल, भारत में ही खेले जाएंगे सभी मुक़ाबले, 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था। बता दें लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 शेड्यूल दो चरणों में जारी किया गया है। लोकसभा चुनाव देश भर में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

आईपीएल 2024 के दूसरे फेज में पहला मैच CSK और KKR के बीच खेला जाएगा। वहीं, लीग के दो मैच धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। धर्मशाला में 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, 9 मई को पंजाब किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स अपने दो मैच गुवाहाटी में खेलेगी। वह 15 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।


Previous
Next

Related Posts