Friday, 20 September 2024

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट ने झटके शानदार दो विकेट


IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट ने झटके शानदार दो विकेट
Image Source @BCCI
राजस्थान रॉयल इस जीत के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं।
राजस्थान रॉयल इस जीत के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल के 17वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया है। 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

10 रन पर गया लखनऊ सुपर जाए का दूसरा विकेट, देवदत्त पडिकल 0 पेवेलियन लौटे


लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट गिरा, क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर आउट।


राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 194 का लक्ष्य, कप्तान संजू सैमसन ने बनाए शानदार 82 रन
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 194 का लक्ष्य, कप्तान संजू सैमसन ने बनाए शानदार 82 रन

RR VS LSH Live Score: 150 पर गिरा राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट। हिटमायर 5 रन बनाकर आउट। 



142 पर गिरा राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट, रियान पराग 43 रन बनाकर आउट।



13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है। संजू सैमसन 34 गेंद में 51 रन पर खेल रहे हैं।


9th ओवर में 3 छक्के समेत कुल 21 रन आए। एक छक्का रियान पराग ने जड़ा और फिर दो छक्के संजू सैमसन ने लगाए। 9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन हो गया है। सैमसन 33 और पराग 15 रन पर खेल रहे हैं।

Live Score RR vs LSG: राजस्थान का स्कोर 63/2, 8 Overs
Live Score RR vs LSG: राजस्थान का स्कोर 63/2, 8 Overs
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका, नवीन उल हक ने लिया जोस बटलर का विकेट।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।


Previous
Next

Related Posts