Monday, 03 February 2025

IPL 2024: शिवम दुबे और रवींद्र जड़ेजा की बदौलत चेन्नई ने बेंगलुरु को आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में छह विकेट से हराया


IPL 2024: शिवम दुबे और रवींद्र जड़ेजा की बदौलत चेन्नई ने बेंगलुरु को आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में छह विकेट से हराया

सीएसके ने आरसीबी को आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कमान संभालेंगे। इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।


    Previous
    Next

    Related Posts