A Winning Start in #TATAIPL 2024 ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
A Winning Start at home in Chennai ✅
The Defending Champions Chennai Super Kings seal a 6⃣-wicket victory over #RCB 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/DbDUS4MjG8
सीएसके ने आरसीबी को आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कमान संभालेंगे। इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
It's Game 1⃣ of the #TATAIPL 2024 and @RCBTweets have elected to bat against @ChennaiIPL in Chennai.
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB pic.twitter.com/QA42EDNqtJ