राजस्थान धोबी महासभा संस्थान की ओर से ओर सम्पूर्ण धोबी समाज की ओर से आल इंडिया रैंक 1832/20000 नर्सिंग आफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजीबिलिटी टेस्ट पोस्ट नर्सिंग आफिसर भोपाल एम्स मध्य प्रदेश में चयन होने पर समाज रत्न सुश्री गूंजन भाटी को हार्दिक शुभकामनाए दी गई।
बसेठा धोबी समाज का पाली राजस्थान में नाम रोशन किया है चयन होने पर रविवार को गुंजन को सम्मानित करने रतन लाल जी भाटी मारवाड़ बाणlसाही पुष्कर राज के भूत पूर्व अध्यक्ष महोदय भामाशाह महेन्द्र कुमार भाटी, राजु भाटी, अनिल भाटी भारती देवी भाटी,उगम राज चौहान,राजू पवार, मनोज भाटी सुरेश कुमार बारिया मीडिया प्रभारी पाली राजस्थान धोबी महा सभा संस्थान संभागीय मीडिया प्रभारी पाली राजस्थान के द्वारा सम्मानित कियाऔर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।