बाड़मेर जिले के थाना बायतु क्षेत्र में नेशनल हाईवे से एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी किरता राम जाट पुत्र सताराम निवासी चिमजनी बायतु को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 16 मार्च को बायतु पनजी में नेशनल हाईवे पर लीलाला निवासी खेगार राम जाट को अगवा कर फिरौती की मांग की गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी नरपत सिंह व सीओ जग्गू राम एवं एसएचओ ओम प्रकाश की टीम गठित कर कंट्रोल रूम को सूचना देकर सभी जगह नाकाबंदी करवाई गई।
एसएचओ ओमप्रकाश मय टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं का लगातार पीछा किया गया। पुलिस के बढ़ते शिकंजे से डरकर बदमाश अपह्रत खेगार राम को नरसाली नाडी के पास फेंक कर फरार हो गए। अपह्रत को डिटेन कर पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की तलाश जारी रखी। इसी क्रम में आरोपी किरता राम जाट को गिरफ्तार किया गया।