Saturday, 15 March 2025

पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने गेरई गांव में की जनसुनवाई, सामदुायिक भवन के लिए 20 लाख की घोषणा


पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने गेरई गांव में की जनसुनवाई, सामदुायिक भवन के लिए 20 लाख की घोषणा

करौली जिले के कुड़गांव ग्राम पंचायत गेरई गांव में आम बस्ती की ओर से सोमवार को आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने शिरकत की। जहां मुख्य अतिथि ने जन सुनवाई करते हुए गांव के सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई। वहीं ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में अच्छे विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया। 

गेरई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम बस्ती की ओर से आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री रमेश चंद मीणा ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित सर्व समाज पंच पटेल एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मंत्री के द्वार गरीब की सेवा एवं जनहित विकास के लिए हर पल खुले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीणों ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछाए हैं उसी ढंग से गांव में विकास की गंगा वह आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंत्री मीणा की ओर से ग्राम पंचायत गेरई में सार्वजनिक स्थान पर एक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई। 

वहीं दूसरी ओर मौके पर उपस्थित पंच पटेल एवं ग्रामीणों से सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और ग्राम पंचायत में अच्छे विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान ग्रामीण एवं पंच पटेलों की ओर से ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री का 51 किलो फूलों का हार एवं साफा पहनाकर स्वागत में पलक पावड़े बिछाए। इस अवसर पर करौली प्रधान प्रतिनिधि जलधारी मीणा काशीपुरा सरपंच हरि सिंह बैरवा, कुडगांव सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज ठेकेदार , पतरामपुर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश गुर्जर, डावरा सरपंच पुरुषाेतम मीना, लूलौज सरपंच घनश्याम मीणा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रखी लाल बैरवा, गेरई ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य अतिथियों का पंच पटेल एवं ग्रामीणों की ओर से साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।



Previous
Next

Related Posts