Wednesday, 19 November 2025

जयपुर में शादी से लौट रहे दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग: दो घायल, छह बदमाश तीन बाइक पर आए और फरार, FIR दर्ज


जयपुर में शादी से लौट रहे दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग: दो घायल, छह बदमाश तीन बाइक पर आए और फरार, FIR दर्ज

जयपुर में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बदमाशों ने शादी समारोह से लौट रहे दो दोस्तों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। घटना तब हुई जब पांच दोस्त अपनी कार से आगरा रोड पर स्थित एक परिचित की शादी से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास कार रोककर वे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर आए छह हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

फायरिंग में ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ धाबा (32) के जांघ में और खोह नागोरियान निवासी आफताब (28) के कंधे में गोली लग गई। दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। घायल शाहिद और आफताब को उनके साथियों ने तत्काल कार से SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के बाद तीनों दोस्त कार वहीं छोड़कर फरार हो गए।

मेडिकल सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के पर्चा बयान लेकर FIR दर्ज की। SHO मनीष गुप्ता के अनुसार शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

फायरिंग जैसी गंभीर घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि बदमाशों ने फायरिंग के लिए कौन से हथियार का इस्तेमाल किया था और वे कितनी देर तक इलाके में मौजूद थे। हमला योजनाबद्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts