Saturday, 18 October 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन: प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और आरोग्यमय जीवन की कामना


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन: प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और आरोग्यमय जीवन की कामना

दौसा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के पावन अवसर पर शनिवार को दौसा जिले स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और आरोग्यमय जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री ने बालाजी महाराज के मंदिर में पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री को विशेष पूजा करवाई और उनके लिए मंगलकामनाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने दिया स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संदेश

दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को पंच पर्व दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि स्वदेश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने से हमारे स्थानीय कामगारों, दुकानदारों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। यह ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती देगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”

जीएसटी दरों में कमी से आमजन को राहत

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर आमजन को बड़ी राहत दी है। अब रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता हुआ है, जिससे इस दीपावली पर हर घर में खुशियों का उजास फैलेगा।

इस अवसर पर विधायक रामबिलास, विक्रम बंशीवाल, भागचंद टांकड़ा, सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

Previous
Next

Related Posts