Thursday, 16 October 2025

जयपुर में विधायक गोपाल शर्मा ने वार्ड 35 में एक करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ


जयपुर में विधायक गोपाल शर्मा ने वार्ड 35 में एक करोड़ के विकास कार्यों का  किया शुभारंभ

जयपुर। जयपुर नगर निगम हेरिटेज के सिविल लाइंस जोन के वार्ड नंबर 35 में सोमवार को करीब एक करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ विधायक गोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कलाकार कॉलोनी आरपीए रोड, पानी पेच चौराहा स्थित नई सीवरेज लाइन और शास्त्री नगर के इंपीरियल हॉस्पिटल के पास सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया।

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि कलाकार कॉलोनी में नई सीवरेज लाइन डाले जाने से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही गंदगी और दुर्गंध की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र में स्वच्छता, जनस्वास्थ्य और नागरिक सुविधा में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

उन्होंने आगे कहा कि कांवटिया हॉस्पिटल और शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा शुरू होने से स्थानीय नागरिकों, मरीजों और आगंतुकों को बड़ी राहत मिलेगी।हमारा लक्ष्य स्वच्छ, सुरक्षित और सुलभ जयपुर बनाना है, जहां हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से मिलें।

वार्ड 35 बना विकास का मॉडल

नगर निगम हेरिटेज के चेयरमैन मनोज मुद्गल ने बताया कि वार्ड नंबर 35 पिछले पांच वर्षों में नगर निगम के सर्वश्रेष्ठ विकासशील वार्डों में से एक बन गया है। इस अवधि में यहां करोड़ों रुपए के सीवरेज, सड़क, प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित कार्य पूरे किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के निवासियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

उद्घाटन समारोह में रही बड़ी भागीदारी

समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में निखिल वर्मा, कालीचरण शर्मा, मनोज रावत, आंचल अवाना, अनुपम शर्मा, श्याम खंडेलवाल, रोहित शर्मा, संजय राजपुरोहित, दीपचंद जांगिड़, कैलाश जांगिड़, श्याम सुंदर अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, विजय रूपाणी और बृजमोहन कुमावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Previous
Next

Related Posts