Sunday, 12 October 2025

राजस्थान में जनवरी तक हो सकते हैं निकाय चुनाव — नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले, “सरकार पूरी तरह तैयार”


राजस्थान में जनवरी तक हो सकते हैं निकाय चुनाव — नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले, “सरकार पूरी तरह तैयार”

जोधपुर। नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को जोधपुर में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी 309 शहरी निकायों में चुनाव करवाने के लिए तैयार है।उन्होंने बताया कि सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

नगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने कहा कि वर्तमान में मतदाता सूची का कार्य जारी है, और जैसे ही यह पूरी होगी, सरकार निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के निर्देश देगी।
उन्होंने संकेत दिया कि निकाय चुनाव जनवरी 2026 तक कराए जा सकते हैं।

शहरी सेवा शिविर में बोले मंत्री — “ऑनलाइन आवेदन प्रणाली पहली बार लागू”
नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने यह बातें नगर निगम जोधपुर (उत्तर/दक्षिण) की ओर से आयोजित शहरी सेवा शिविर के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि पहली बार शहरी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लागू की गई है, जिससे आम नागरिकों को सुविधाजनक और पारदर्शी सेवा मिलेगी। उन्होंने कहा —“अब नागरिक अपने आवेदन ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। इन आवेदनों की जांच कैंप के माध्यम से की जाएगी, और यदि शिविर समाप्त होने तक कोई आवेदन लंबित रहता है, तो उसका निस्तारण भी तय समयसीमा में किया जाएगा।”

नगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने शहरी सेवा शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने 25 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए।

जनता से संवाद और स्थानीय मुद्दों पर संज्ञान
निरीक्षण के दौरान मंत्री खर्रा से उषा गर्ग नामक विधवा महिला ने अपने प्लॉट के आवंटन संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने निगम आयुक्त से मामले की जानकारी मांगी और जेडीए अधिकारियों को तत्काल बुलाकर समाधान के निर्देश दिए।

नगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने यूडी टैक्स काउंटर पर पहुंचकर कर्मचारियों से वसूली का ब्यौरा भी लिया।कर्मचारी निरंजन चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान 2 करोड़ रुपए से अधिक यूडी टैक्स की वसूली की गई है। इस पर नगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने संतोष व्यक्त किया और कहा कि जनता को नियमित रूप से टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित किया जाए।

नगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने कांग्रेसी पार्षद के तंज पर दिया जवाब शिविर के दौरान मौजूद कांग्रेसी पार्षद ललित गहलोत ने  नगरीय विकास राज्यमंत्री से कहा कि “गत सरकार की तरह आप भी ₹ 700 में पट्टा दें।” इस परनगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया —“किसे मिला है ₹700 में पट्टा? उसे मेरे सामने लाओ। पिछली सरकार ने सिर्फ कागजों पर खर्च दिखाए, जमीन पर नहीं।”

शिविर में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी सहित निगम के अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे।

नगरीय विकास राज्यमंत्री खर्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी सेवा शिविरों को जनता के हित का सशक्त माध्यम बनाया जाए, ताकि आम नागरिक को हर सुविधा एक ही स्थान पर और समय पर मिल सके।

Previous
Next

Related Posts