Monday, 06 October 2025

अलवर सरस डेयरी के 12 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित, 4 महिलाएं शामिल, 6 अक्टूबर को होगा चेयरमैन का चुनाव


अलवर सरस डेयरी के 12 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित, 4 महिलाएं शामिल, 6 अक्टूबर को होगा चेयरमैन का चुनाव

अलवर। अलवर सरस डेयरी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। शुक्रवार को हुए चुनाव में डेयरी के सभी 12 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार डेयरी की कमान पहली बार एक आईआईटीयन को मिलने की संभावना जताई जा रही है।

चुनाव प्रक्रिया के तहत अलवर और खैरथल-तिजारा से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद कुल 12 पदों पर उतने ही नामांकन बचे, जिससे सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। अब ये सभी डायरेक्टर 6 अक्टूबर को चेयरमैन का चुनाव करेंगे। सूत्रों के अनुसार, चेयरमैन का चुनाव भी निर्विरोध हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री के पीए भी बने डायरेक्टर

चुनाव में निर्वाचित हुए डायरेक्टरों में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पीए नितिन सांगवान भी शामिल हैं। उनके अलावा कई सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय चेहरे डायरेक्टर बने हैं।

निर्विरोध चुने गए डायरेक्टरों की सूची

अनिल नरूका – पृथ्वीपुरा, अलवर,रामफल – शाहपुर, अलवर,शिवलाल मीणा – भावला का बास, अलवर,साहूनी – अलबक्श का बास, अलवर,संजय कुमार मीना – परवैणी, अलवर,समय सिंह मीना – रामपुरा, अलवर,अजीत सिंह – हाजीपुर, खैरथल-तिजारा,नजमा – नौगांवा, खैरथल-तिजारा, नितिन सांगवान – सिरोडखुर्द, खैरथल-तिजारा,माया देवी – माजरी गुर्जर, खैरथल-तिजारा, महेंद्र सिंह यादव – गूंती, कोटपूतली-बहरोड़,मीनाक्षी भीटेड़ा – कोटपूतली-बहरोड़

महिलाओं की भागीदारी

इस बार चुनी गई 12 सदस्यीय टीम में चार महिलाएं भी शामिल हैं, जिससे डेयरी प्रबंधन में महिलाओं की भागीदारी और मजबूत हुई है।

अब सभी की निगाहें 6 अक्टूबर को होने वाले चेयरमैन चुनाव पर टिकी हैं। यदि सबकुछ सहमति से हुआ तो चेयरमैन भी निर्विरोध चुना जाएगा और यह भी पहली बार होगा कि सरस डेयरी की कमान एक आईआईटीयन के हाथ में जाएगी।

Previous
Next

Related Posts