कोटा। दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला खड़ा करने का रिकॉर्ड तो कोटा ने बना लिया, लेकिन उसे जलाने में नाकामी हाथ लगी। 233 फीट ऊंचा यह रावण मंगलवार रात दहन नहीं हो सका। इसके साथ खड़े किए गए मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में से केवल मेघनाथ का चेहरा ही जल पाया। भीगने के कारण वाटरप्रूफ बनाए गए पुतले भी पूरी तरह से नहीं जल सके।
फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मशक्कत की, लेकिन वे दहन पूरा नहीं कर पाए। इससे देखने आए हजारों दर्शक मायूस हो गए। शोभायात्रा के दौरान अचानक एक हाथी बेकाबू हो गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, पुलिस और आयोजकों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
इस विशाल आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इधर जयपुर, श्रीगंगानगर और अन्य शहरों में भी बारिश के कारण रावण दहन में दिक्कतें आईं। कई जगह भीगे पुतलों को जलाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।