नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126 वें एपिसोड में देशवासियों से फेस्टिव सीजन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी ठान लें कि हमेशा देश में तैयार हुआ सामान ही खरीदेंगे, तो हमारे त्योहारों की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को नमन किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह युवाओं के लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेंगे। उनकी निर्भीकता और बलिदान ने देश को नई दिशा दी। वहीं लता मंगेशकर के गीतों को मानवीय संवेदनाओं का प्रतिबिंब बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार दशहरा, दीपावली और अन्य पर्वों पर ‘Vocal for Local’ को मंत्र बना लीजिए। “जिसमें देश के किसी नागरिक की मेहनत है, वही घर ले जाएंगे। यही आत्मनिर्भर भारत की राह है।”
मोदी ने कहा कि भारत सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल कराने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व अब एक ग्लोबल फेस्टिवल बन रहा है और इसकी भव्यता पूरी दुनिया में देखी जाती है।
प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि बापू ने सदैव स्वदेशी और खासकर खादी पर बल दिया। उन्होंने अपील की कि “गांधी जयंती पर आप सभी एक न एक खादी उत्पाद अवश्य खरीदें और गर्व से कहें – यह स्वदेशी है।”
मोदी ने कहा कि इस बार विजयादशमी विशेष है क्योंकि इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ की एक शताब्दी की यात्रा अद्भुत, अभूतपूर्व और प्रेरक है। गुलामी की जंजीरों से जकड़े भारत में RSS ने स्वाभिमान और आत्मविश्वास का संचार किया।