भिवाड़ी। लघु उद्योग भारती की ओर से भिवाड़ी मेला ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय बी2बी एग्जिबिशन भारत उद्योग दर्शन (IIF-2025) रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि औद्योगिक प्रदर्शनी युवाओं में उद्यमिता का बीज बोने और नए उद्यमियों को प्रेरित करने का कार्य करती हैं।
वनराज्य मंत्री शर्मा शर्मा ने कहा कि इन आयोजनों की सार्थकता तब और बढ़ेगी जब किसानों की जमीन पर स्थापित उद्योगों में उनके बच्चों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि ट्रीटेड वाटर का पुनः उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो उद्योग नॉन-ट्रीटेड वाटर और खतरनाक रसायन सीधे जमीन में छोड़कर प्रदूषण फैला रहे हैं, उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
वनराज्य मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश के जोधपुर बालोतरा क्षेत्र में ऐसे कई उद्योगों को सरकार ने बंद करवाया है, जो बिना एनओसी के संचालित हो रहे थे और दूषित पानी से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी नौबत न आए, इसका ध्यान हम सभी को रखना होगा।
वनराज्य मंत्री शर्मा ने लघु उद्योग भारती के कौशल विकास, महिला स्वावलंबन और पारंपरिक कुटीर उद्योगों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।