पाली/सुमेरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत सुमेरपुर ब्लॉक की वन भूमि पर 12,000 पौधे लगाए गए। इस अभियान की पालना में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत के निर्देशन में दुजाना और सांडेराव की वन भूमि पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि अब प्रत्येक ग्राम सेवा शिविर में 75 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वन विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है और सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों के दौरान पौधारोपण किया जाएगा।
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री कुमावत ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को अधिकाधिक पौधे लगाने और गोचर व सरकारी भूमि पर नमो पार्क विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे।
अब तक जवाई बांध, पोमावा, कोलीवाड़ा, गलथनी, बलाना, गोगरा, पावा और खिवंडी ग्राम पंचायतों में शिविरों के दौरान वृक्षारोपण किया जा चुका है। इसमें खेजड़ी, बेर, जामुन, नीम और अमलतास जैसे पौधे लगाए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने और वहां वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, हर ग्राम पंचायत में गोशालाएं खोलने का भी आह्वान किया गया है।
रेंजर सुमेरपुर पुष्पेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंत्री कुमावत ने कोलीवाड़ा गांव की गोचर भूमि पर वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि आगामी ग्राम सेवा शिविरों में 25 सितंबर को नेतरा और सिंदरू, 26 सितंबर को नोवी और बांकली, तथा 27 सितंबर को दुजाना और खिमाड़ा में वृक्षारोपण किया जाएगा।