पाली। पाली जिले में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विक्रम सिंह (45) पुत्र मदन सिंह निवासी इंद्रा कॉलोनी, मैनेजर, जंबो फिनवेस्ट इंडिया लिमिटेड के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार न्यू प्रताप नगर निवासी एक महिला ने 14 अगस्त को औद्योगिक नगर थाने में शिकायत दी थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसे रुपए की जरूरत थी और वह जंबो फाइनेंस कंपनी (जंबो फिनवेस्ट इंडिया लिमिटेड) के ऑफिस पहुंची, जहां मैनेजर विक्रम सिंह और उनके साथियों ने दस्तावेज चेक करने के बाद कहा कि लोन हो जाएगा लेकिन इसके लिए 25 हजार रुपए देने होंगे। महिला के अनुसार उसने 25 हजार रुपए दिए, जिसके बाद आरोपी उसके घर भी पहुंचे और आश्वासन दिया कि लोन प्रक्रिया चल रही है।
महिला का कहना है कि 20 जुलाई को उसने बैंक में दस्तावेज जमा करवाए थे और बताया गया था कि 5 अगस्त को खाते में पैसे आ जाएंगे। लेकिन रकम खाते में नहीं आई और आरोपी टालमटोल करते रहे। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मकान के असली दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी की।
परिजनों का कहना है कि शिकायत के बाद लगातार मानसिक दबाव में रहने से विक्रम सिंह की तबीयत बिगड़ी। गुरुवार को पूछताछ के दौरान उनकी हालत खराब हुई और पुलिस उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिल गेट चौकी प्रभारी संपत राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पूछताछ की जा रही थी। फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस और संबंधित विभागों के स्तर पर की जा रही है।