पाली शहर में शनिवार रात करीब 3 बजे से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिसने शहर को लगभग जलमग्न कर दिया है। भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जलभराव के कारण शहर की प्रमुख कॉलोनियों – रामदेव रोड, लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर, वीडी नगर, केशव नगर, गोकुलवाड़ी, बापू नगर विस्तार और नया गांव रोड – में घरों के अंदर तक पानी भर गया है।
सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति रामदेव रोड एरिया की रही, जहां घरों के अंदर कमर तक पानी भरने से लोग पूरी रात परेशान रहे। पॉश कॉलोनी वीडी नगर और बापू नगर में बाहर खड़ी गाड़ियां तक आधे से ज्यादा डूब गईं।
बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। इसी दौरान दूध लेने निकला एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बारिश की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बांडी नदी भी उफान पर आ गई है और उसकी रपट पर पानी बहने लगा है, जिससे मिल गेट एरिया और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का शहर से संपर्क टूट गया है।
रामदेव कॉलोनी में एक घर में जलभराव के चलते लोगों को सामान निकालने तक में परेशानी हुई। वहीं कई कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है।
प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए नगर परिषद और आपदा राहत दलों को सक्रिय कर दिया है। हालांकि, स्थानीय लोगों में नाराजगी है कि नालों की सफाई समय पर नहीं की गई, जिससे यह स्थिति बनी।