हापुड़, उत्तर प्रदेश। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (70 वर्ष) एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना तब हुई जब उनकी XUV कार एक पुलिस जीप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री के सिर में गहरी चोट आई है। हादसे में ड्राइवर सतबीर को भी हाथ में चोट लगी है। चौंकाने वाली बात यह रही कि मंत्री की गाड़ी में एयरबैग नहीं खुले, जिससे चोट और गंभीर हो गई। हादसे के तुरंत बाद गुलाब देवी और उनके चालक को हापुड़ स्थित रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील त्यागी के नेतृत्व में मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। मंत्री के सिर की MRI जांच की जा रही है ताकि अंदरूनी चोटों का पता लगाया जा सके। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।