मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सुपुत्री के सगाई समारोह में सम्मिलित होकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराते हुए बिटिया को भावी जीवन के लिए मंगलमय शुभकामनाएं दीं। यह अवसर राजनैतिक सौहार्द और पारिवारिक संस्कृति का प्रतीक बन गया, जहां राजनीतिक मतभेदों से परे एक सामाजिक सरोकार का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
मुख्यमंत्री शर्मा के इस आत्मीय gesture को उपस्थित जनसमूह ने सराहा और इसे राजनीतिक शिष्टाचार व संवेदनशील नेतृत्व का परिचायक माना। समारोह में कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।