Thursday, 03 July 2025

पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत-घाना के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर


पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत-घाना के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर

अक्रा— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान घाना सरकार की ओर से मोदी को भारत और घाना के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने, वैश्विक शांति में योगदान देने और अफ्रीकी देशों के साथ भारत की भागीदारी मजबूत करने के लिए दिया गया।

सम्मान समारोह के दौरान घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एड्डो ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता, विकासशील देशों के लिए उनकी नीति प्राथमिकताओं और वैश्विक दक्षिण के लिए उनके समर्थन की सराहना की।

इसके अलावा भारत और घाना के बीच चार महत्वपूर्ण समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौते डिजिटल टेक्नोलॉजी, कृषि सहयोग, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को कवर करते हैं। इन करारों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और घाना आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करेंगे। दोनों देश लोकतंत्र, विकास और वैश्विक शांति के साझीदार हैं।"

मोदी ने यह भी कहा कि भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के तहत अफ्रीकी देशों के साथ विकास सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने घाना को क्षेत्रीय स्थिरता का स्तंभ बताया और भारतीय कंपनियों को वहां निवेश के लिए प्रेरित किया।

इस यात्रा को भारत की "अफ्रीका फर्स्ट" नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य अफ्रीकी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देना है।

Previous
Next

Related Posts