Wednesday, 02 July 2025

परीक्षा देने पहुंचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने हिरासत में लिया, यूनिवर्सिटी परिसर में तनाव


परीक्षा देने पहुंचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने हिरासत में लिया, यूनिवर्सिटी परिसर में तनाव

राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और संगरिया (हनुमानगढ़) से विधायक अभिमन्यु पूनिया को परीक्षा केंद्र से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे थे, जहां पहले से ही जयपुर पुलिस की टीमें सिविल ड्रेस में तैनात थीं।

जैसे ही निर्मल चौधरी परीक्षा देने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे, पुलिस ने उन्हें बिना वर्दी जबरन हिरासत में ले लिया। इसी दौरान साथ आए विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी पुलिस ने गांधीनगर थाने ले जाकर डिटेन कर लिया।

इस कार्रवाई के तुरंत बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट शेयर कर पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना या वारंट के उन्हें परीक्षा के दौरान उठा लिया गया, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है।

यूनिवर्सिटी परिसर में इस घटना के बाद तनाव का माहौल रहा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जमा हो गए और पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बाद में बताया कि हिरासत में लेने की कार्रवाई एहतियातन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Previous
Next

Related Posts