Tuesday, 01 July 2025

आनासागर झील की सफाई के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सनातन धर्म रक्षा संघ का ज्ञापन, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत उठी मांग


आनासागर झील की सफाई के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सनातन धर्म रक्षा संघ का ज्ञापन, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत उठी मांग

अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील की सफाई को लेकर सनातन धर्म रक्षा संघ, राजस्थान ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को औपचारिक ज्ञापन प्रेषित किया है। यह ज्ञापन वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत झील की सफाई, जल स्तर पुनर्स्थापन और पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में उठाया गया कदम है।

संघ के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि वर्तमान में झील का जल स्तर चिंताजनक रूप से घट चुका है, जिससे सतह का बड़ा हिस्सा बाहर आ चुका है और उस पर कीचड़ व गंदगी का जमावड़ा बना हुआ है। यह न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि जल स्रोत के रूप में झील की उपयोगिता को भी प्रभावित कर रहा है।

ज्ञापन में इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि यह समय झील की गहन सफाई के लिए उपयुक्त है, क्योंकि जल स्तर कम होने से सतह पर जमा अवशेषों को साफ करने में सुविधा होगी। यदि यह कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व सम्पन्न करवा लिया जाए तो झील की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाई जा सकती है और इस ऐतिहासिक जल निकाय को संरक्षित किया जा सकता है।

संघ ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे अजमेर के संबंधित विभागों को तत्काल समन्वित निर्देश जारी करें, जिससे आनासागर झील की सफाई अभियान को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके। इस कार्य से न केवल अजमेर शहरवासियों को स्वच्छ जल स्रोत की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण भी बन सकता है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आनासागर झील न केवल जल का भौतिक स्रोत है, बल्कि यह अजमेर की आस्था, संस्कृति और ऐतिहासिक गरिमा से भी जुड़ी हुई है। अतः इसकी सफाई और संरक्षण प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक सिद्ध होगी।

Previous
Next

Related Posts