Monday, 05 May 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया शिव महापुराण कथा श्रवण, बोले – सनातन धर्म का हो रहा पुनर्जागरण


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया शिव महापुराण कथा श्रवण, बोले – सनातन धर्म का हो रहा पुनर्जागरण

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण कथा का श्रवण किया और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की महाआरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भगवान शिव की महिमामयी कथा जयपुर की पवित्र भूमि पर हो रही है, यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सार्थक बनाने का दैवीय दर्शन है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आज हम सनातन धर्म के पुनर्जागरण के युग में जी रहे हैं। उज्जैन के महाकाल लोक, काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर, और केदारनाथ–बद्रीनाथ–सोमनाथ जैसे स्थलों का विकास इसका साक्षात प्रमाण है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा की सरल भाषा, भावनात्मक प्रस्तुति और शिव तत्व के गूढ़ ज्ञान की प्रशंसा की और कहा कि उनकी वाणी में ऐसी शक्ति है जो हर श्रोता के हृदय को स्पर्श करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है, और माता पन्नाधाय, मीराबाई, मां अमृता देवी जैसी महान मातृशक्ति से हम निरंतर प्रेरणा पाते हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस कथा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति यह प्रमाणित करती है कि भक्ति की रसधारा जन-जन तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन निरंतर होने चाहिए, ताकि हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा को सशक्त आधार मिले।

इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कैप्शन- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुलाकात की
कैप्शन- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुलाकात की
Previous
Next

Related Posts